शिमला के ठियोग में आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत नाहुल थाना देहा (ठियोग) के राजिंदर सिंह  तुलसी राम बीपीओ बालेहा पीओ टियाली तहसील ठियोग ने वीरवार को ग्राम पंचायत बलग के कोट गांव में कार्यरत रीना आंगनबाड़ी को डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

शिमला के ठियोग में आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत नाहुल थाना देहा (ठियोग) के राजिंदर सिंह  तुलसी राम बीपीओ बालेहा पीओ टियाली तहसील ठियोग ने वीरवार को ग्राम पंचायत बलग के कोट गांव में कार्यरत रीना आंगनबाड़ी को डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है।पुलिस के अनुसार मृतक रीना धूप में आंगनवाड़ी रजिस्टर भर रही थी ।हेल्पर भीतर बच्चों को खिचड़ी बनाकर देने की तैयारी थी तो उसी समय वे दौड़कर कमरें में आई और कोनें पर गई तो पीछे से दौड़ कर कमरें में डंडे लेकर राजेश नामक लड़का आया और डण्डे की सिर पर वार किया।चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुँचे वे औंधे मुंह अचेत अवस्था में पड़ी थी तथा सिर से काफी खून निकल रहा था ।इलाज के लिए शिमला ला रहे थे आईजीएमसी शिमला में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

मृतक रीना पत्नी बरिया राम गांव सांधल डाकखाना तहसील ठियोग जिला शिमला की रहने वाली थी। महिला का पति चंडीगढ़ में टैक्सी चालक है।ख़बर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँच गई है व आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now