2 सप्ताह में कांग्रेस बनाएगी बूथ कमेटिया…….अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने दिए निर्देश

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने ब्लॉक  अध्यक्षों से आगामी 15 दिनों के भीतर बूथ कमेटियों का गठन करने को कहा है।उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षो से मंडल कमेटियों के गठन प्रस्ताव को भी जिला कांग्रेस कमेटी की मार्फ़त प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजने को कहा है।

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व बाद में शहरी की अलग अलग बैठकों को सम्बोधित करते हुए दत्त ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर चिंतन शिविर में निर्णय लिया गया है कि पार्टी के भीतर बेहतर समन्वय के लिये बूथ कमेटियों का मंडल कमेटियों का गठन किया जाए।उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रदेश में भी मंडल कमेटियों का गठन प्रस्ताव सभी ब्लॉक अध्यक्षों से मांगा गया है।

संजय दत्त ने कहा कि जून में कांग्रेस अपने दूसरे चरण का जन जागरण अभियान शुरू करेगी।

बैठक में शिमला नगर निगम चुनावों की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनाव कांग्रेस के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिये जिस भी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाती है उसे उन्हें निष्ठा पूर्वक पूरा करना होगा।

बैठक में जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष चंदर शेखर शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, मोती लाल देरटा,राम कृष्ण शांडिल,नरेंद्र कवंर उपस्थित थे।

जिला शिमला कांग्रेस कमेटी शहरी की बैठक में आदर्श सूद,महेश्वर चौहान,अमित नंदा, जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, अनिल बक्शी,चंद्र मोहन,अरुण शर्मा ,हेमंत शर्मा,वीनेश ठाकुर,विनोद भाटिया,आकाश सैनी, मेहर सिंह,अमृत पाल, दवेंद्र चौहान,रोहित,सन्दीप मेहता,अनिल चोहान सहित पार्टी के कई अन्य पदधाधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply