IBEX NEWS,शिमला।
सीमेंट कंपनी और ट्रक यूनियनों के बीच माल ढुलाई दरों को लेकर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में अभी बैठक होने जा रही है। ट्रक ऑपरेटर सचिवालय के प्रवेश द्वार पर मीटिंग के इंतज़ार में हैं और दाडलाघाट ने सैंकड़ों ट्रक मानो अपने नेताओं को खड़े रहकर सलामी दे रहें हैं कि जाओ अब तो अपनी बात सरकार से मनवाकर ही आना।जब से राज्य में सुक्खु की सरकार बनी है तब से हमारा सुख चैन छिन गया है और हम सड़कों पर है।इस धंधे में लाखों बेरोज़गार हो गये है और कई परिवार उजड़ने को मजबूर है। सीमेंट विवाद का ग्रहण उनके हौंसलों को अब खोखला कर् रहा है।
लिहाज़ा अब ये ट्रक भी कह रहे हैं कि सरकार अब तो सुनो।ट्रक मूक बनकर सड़कों के किनारे खड़े रहकर भी समाज को अनमोल संदेश दे रहें हैं कि बेटी बचाओ,बेटी है अनमोल ,एडस से बचो,नशा छोड़ो आदि संवेदनशील मुद्दों पर सरकारी अभियानों में जिनपर लाखों खर्चकर सरकार मंचों से जागरूकता के ढोल पीटती है वहीं ये ट्रक सड़कों पर अब आजकल भी लोगों के बीच अलख जगा रहे हैं।
बीते दो महीनों से सीमेंट विवाद के चलते मालिकों पर कर्ज की मोटी पर्त चढ़ती रही हैं ।लेकिन अभी तक सरकार के साथ सभी तरह की कई वार्ताएँ विफल हो चुकी हैं।
आलम ये है कि दाडलाघाट से लेकर घाघस और आगे बरमाना तक सड़के ख़ाली खड़े ट्रकों से अटी पड़ी है । इस सड़क पर इन ट्रकों से रौंनक रहती थी अब वे ग़ायब है। सड़के ख़ाली हैं ।इससे पहले ये सड़के सीमेंट ढुलाई के कामों से ट्रकों की आवाजाही आम जनता की परेशानी का सबब रहती थी। लोग ये कहते थकते नहीं थे कि अब ट्रकों के धुएँ से लदी सड़के दाडलाघाट से बिलासपुर के बरमाना तक मिलेगी।
बीते कल भी बैठक में माल ढुलाई दरों को लेकर विस्तृत चर्चा सीएम से की गई।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ट्रक आॅपरेटरों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस गतिरोध को इस तरह सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों पक्षों को कोई नुकसान न हो। उन्होंने गतिरोध समाप्त करने पर बल देते हुए कहा कि दोनों पक्षों को इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए।
सरकार इस मामले को अति शीघ्र सुलझाने के लिए प्रयासरत है और मुख्यमंत्री ने इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए मंगलवार को शिमला में कंपनी के उच्च अधिकारियों और ट्रक यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है।
बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक राजेश धर्माणी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, कंपनी के प्रतिनिधि नवीन जिंदल और दिनेश शर्मा, बरमाणा ट्रक यूनियन और दाड़लाघाट ट्रक यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।