घुमारवीं से कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने विधायक बनने के बाद गनमैन तक लेने से इनकार कर दिया और कहा कि वह जनसेवा के लिए विधायक बने हैं।

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला।

विपक्ष के निशाने पर चहेतों को मुड़ी मुड कार रेवड़ियाँ बाँटे जाने पर निशाने पर आई कांग्रेस सरकार में मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) सरकारी कोठियों और सुविधाओं का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। घुमारवीं से कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने विधायक बनने के बाद गनमैन तक लेने से इनकार कर दिया और कहा कि वह जनसेवा के लिए विधायक बने हैं।

धर्माणी ने यह निर्णय लेकर अपनी ही सरकार के सीपीएस और मंत्रियों को आईना दिखाकर मिसाल की है। राजेश धर्माणी 2007 से 2017 तक भी घुमारवीं से विधायक रहे हैं। उन्होंने पूर्व की वीरभद्र सरकार में भी सीपीएस का पद मिलने के एक साल बाद ही इस्तीफा दे दिया था और सीपीएस को मिलने वाली सभी सुविधाएं छोड़ दी थीं।

WhatsApp Group Join Now