और शिमला में पीएम को दिला दी मां की याद, ठिठक गए मॉल पर पीएम के कदम

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

हजारों की संख्या में शिमला पहुंची भीड़ में अपनी मां की झलक देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांव ठिठक गए। मां हीरा बेन की फोटो देखकर मोदी भीड़ की और आकर्षित हुए बिना न रह पाए। अन्नाडेल से होते हुए सीटीओ स्कैंडल प्वाइंट पर जैसे ही मोदी का काफिला रुका और रोड शो पैदल चलते हुए मॉल रोड पहुंचे। वहां युवती कागज पर उकेरी प्रधानंमत्री की मां की फोटो लिए खड़ी थी। मोदी की नजर जैसे ही तस्वीर पर पड़ी वे अपने बाएं ओर मुड़ गए और भावुक हो गए। उन्होंने युवती का आभार जताया और प्रतिभा पर शाबाशी भी दी। इससे पहले सुरक्षा घेरा भी खूब सतर्क दिखा। पूरा काफिला इस घड़ी एकटक खड़ा रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने मां की तस्वीर बनाने वाली बेटी से पूछा की ये वास्तविक है या किसने बनाई? हिमाचल की बेटी ने जवाब में बताया की सर मैने बनाई है।मोदी जी ने उत्सुकता से पूछा अच्छा,फिर कितने दिन में तैयार की?बेटी ने कहा सर बस एक दिन में। ये तो बहुत अच्छी है।अच्छा ये बताओ तुम कहां रहती हो?इस पर जवाब दिया की यहीं शिमला में। सर.. सर मैने आपकी भी तस्वीर उकेरी है। डीसी साहब वो तस्वीर आपको देंगे। इतना सुनते हुए पीएम ने सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए मां की तस्वीर अपने पास रख ली और आगे बढ़ गए।जनता का उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया।मॉल से सीधे रानी झांसी पार्क गेट तक पहुंचे और वहां से सीधे ऐतिहासिक रिज मैदान तक पहुंचे।वहां लोगो ने सीटियों,तालियों के शोर के बीच उनका जोरदार अभिनंदन किया।


WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply