राज्य सरकार ने आज एक IAS, 3 HAS को अतिरिक्त कार्यभार, 2 IPS और 5 HPSS ऑफ़िसर्स को तबादला आदेश जारी किए है। इस फ़ेहरिस्त में वर्ष 2019 बैच की IAS व SDM ज़िला मंडी रितिका को कोटली का अतिरिक्त चार्ज दिया है। वर्ष 2005 बैच के HAS एवं अतिरिक्त सचिव शहरीविकास विभाग के विनय कुमार को अतिरिक्त सचिव वित का एडिशनल चार्ज सौंपा है।
दूरी ऐसी सूची में 2013 बैच के HAS संयुक्त सचिव शिक्षा सुनील वर्मा को रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन शिमला का एडिशनल चार्ज सरकार ने दिया है।
सरकार ने 2012 बैच के IPS एवं SP दिवाकर शर्मा को 4 IRBN बटालियान जंगलबैरी हमीरपुर में कमांडेंट लगाया है।
साल 2014 बैच के IPS एवं AIG पुलिस हेडक्वाटर डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को SP बिलासपुर लगाया गया।
सरकार ने 2013 बैच के HAS अधिकारी एवं रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर अनुपम कुमार को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) का OSD लगाया है। जब तक SSC में पेपर लीक मामले में विजिलेंस की जांच चली हुई है और यह पूरी तरह बंद नहीं हो जाती, तब तक सुनील कुमार SSC में OSD का काम देखेंगे।
सरकार ने हिमाचल प्रदेश सेक्टरेट सर्विस (HPSS) के पांच अधिकारियों के ट्रांसफ़र आदेशों में डिप्टी सेक्रेटरी (प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी) टोलका शर्मा को डिप्टी सेक्रेटरी एजुकेशन, अंडर सेक्रेटरी एजुकेशन कुलतार सिंह राणा को अंडर सेक्रेटरी (प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी), प्रमोशन के बाद दुर्गेश नंदिनी को अंडर सेक्रेटरी एजुकेशन के पद पर नियुक्त किया है।
इस पद से दुर्गेश सुनील शर्मा (HAS) को भारमुक्त करेंगे। प्रमोशन के बाद भुवनेश्वरी शर्मा को अंडर सेक्रेटरी (रेवेन्यू) और रीता वालिया को अंडर सेक्रेटरी एजुकेशन लगाया गया।