IBEX NEWS ,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में H3N2 इनफ्लुएंजा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को केंद्र सरकार से भेजे दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक हेमराज बैरवा ने इसकी पुष्टि की है। हिमाचल के पड़ोसी राज्य हरियाणा में इससे संबंधित मरीज के सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। इस फ्लू की चपेट मेें आने से हरियाणा निवासी एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई थी। सभी सीएमओ को कहा गया है कि जिस भी मरीज में इसके लक्षण नजर आएं, उनका समय रहते निरीक्षण और उपचार होना चाहिए।इसके लिए टेस्ट की व्यवस्था और अन्य सहूलियतों पर भी सीएमओ से जानकारी तलब की गई है। जिस तरह की सतर्कता कोविड उपचार के लिए रहती है। ठीक वैसी ही इस इन्फ्लुएंजा के लिए भी अपनाने को कहा गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग इस इनफ्लुएंजा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बारे में भारत सरकार से दिशा-निर्देश आए हैं। उनके बारे में सीएमओ को अवगत करवाया जा रहा है।इस H 3 N2 इनफ्लुएंजा के मद्देनजर पर्यटन स्थल ज्यादा संवेदनशील हैं। विशेषकर शिमला, धर्मशाला, मनाली आदि शहरों में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में पर्यटकों के साथ इस फ्लू के वायरस के प्रदेश आने की आशंका है।