IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश की वादियों से बाहरी राज्यों पंजाब और दिल्ली को जो बहता पानी सिंचाई योजनाओं आदि को जा रहा है राज्य सरकार इस पर से भी इनकम के संसाधन खोजेगी कि कैसे इससे सरकार को और आय अर्जित हो सकती है । गुरुवार को सदन ने राजेश धरणानी द्वारा सूझाए मामले का हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने आगे बताया है कि जल विद्युत परियोजनाओं पर सेस लगाकर सरकार राज्य की इनकम को बढ़ाना चाह रही ।
WhatsApp Group
Join Now