IBEX NEWS,शिमला
नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन नेकारपोरेट मुख्यालय, शिमला में भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2080 के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह “प्रवेश” का उद्घाटन किया।
नन्द लाल शर्मा ने अपने संबोधन ‘एसजेवीएन-ए वे फॉरवर्ड’ मेंकंपनी की उपलब्धियों को साझा किया तथा सभी को 24X7 विद्युत देनेकी सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप साझा विजन हासिल करने के लिएप्रेरित किया। श्री शर्मा ने अवगत कराया कि गत विक्रम संवत कंपनी के लिए एक उत्कृष्ट वर्ष रहा क्योंकि इस दौरान कंपनी ने कई माईलस्टोनहासिल किए। एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में भारत की माननीयराष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान में 1000 मेगावाट क्षमता कीबीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी गई। इसकेअतिरिक्त, 382 मेगावाट सुन्नी बांध जलविद्युत परियोजना ने निर्माणचरण में प्रवेश किया। इस परियोजना के अवार्ड के साथ ही एसजेवीएनके इतिहास में पहली बार एक वर्ष में 1697 मेगावाट क्षमता कीजलविद्युत और सौर परियोजनाओं को अवार्ड किया गया है। शर्मा नेकंपनी के असाधारण विकास को संभव बनाने हेतु एसजेवीएन टीम केअथक प्रयासों की सराहना की।
नन्द लाल शर्मा ने प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व की भांतिविद्युत उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित करते हुए एसजेवीएन ने लक्ष्यतिथि से 58 दिन पहले अपने सात विद्युत स्टेशनों के लिए 8764 मि.यू.की डिजाइन ऊर्जा को हासिल कर लिया है। एसजेवीएन ने सुदृढ़वित्तीय विकास का प्रदर्शन करते हुए वर्ष के नौ माह के लिए 1349.48 करोड़ रुपए का कर पश्चात लाभ अर्जित किया है जो गत वर्ष की इसीअवधि की तुलना में 37.98% अधिक है। वहीं, गत वर्ष के 13,581 करोड़ रुपए की तुलना में कंपनी का नेटवर्थ भी बढ़कर 14,261 करोड़ रुपए हो गया है।
नन्द लाल शर्मा ने बताया कि कई नई परियोजनाओं के साथ, एसजेवीएन ने वर्ष के लिए अब तक 7295 करोड़ रुपए का कैपेक्स व्ययकिया है। 91% पूंजीगत व्यय के साथ कंपनी 8000 करोड़ रुपए केकैपेक्स लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एसजेवीएन कीविकास गाथा में योगदान दे रहा है और राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को भीसुदृढ़ कर रहा है।
इस अवसर पर श्रीमती गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), ए.के. सिंह, निदेशक (वित्त), श्री सुशील शर्मा, निदेशक (विद्युत) और वरिष्ठअधिकारी भी उपस्थित रहे। कंपनी के सभी परियोजनाओं एवंकार्यालयों में इस कार्यक्रम को हर्षोउल्लास के साथ मनाया।
एक अग्रणी विद्युत क्षेत्र सीपीएसई के रूप में एसजेवीएन का कुलपरियोजना पोर्टफोलियो 46,879 मेगावाट है। कंपनी वर्ष 2023-24तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक50000 मेगावाट कंपनी होने के अपने साझा विजन को हासिल करनेके लिए तीव्रता से अग्रसर है। यह साझा विजन वर्ष 2030 तकगैर–जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा संसाधनों से 50% ऊर्जा उत्पादनकरने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप तैयार किया गयाहै।