जल जीवन मिशन का हुआ बड़ा दुरुपयोग – मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

Listen to this article

जल जीवन मिशन का बड़ा दुरुपयोग हुआ है।बीते चार महीनों में जिस बेरहमी से पाइपों की सप्लाई की गई है उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।पाइपों के झंडे बनाए गए। सदन में बहुचर्चित जल जीवन मिशन पर शाहपुर के विधायक केवल पठानीया और पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के पूछे प्रशन पर विस्तृत जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष को मिशन पर खूब धोया ।

कहा कि मिशन की पाइपों की चारपाई,कुर्सिया बनाई और भाजपा नेताओं के अँगनों में इनका भंडारण किया गया। विपक्ष को लगता था कि इनकी ही सरकार कंटिन्यू करेगी। पाइप ख़्याल बाज़ारों में बिकती रहीं।दो हज़ार करोड़ ₹ की 13कंपनियों से इनकी ख़रीददारी हुई है । उन्होंने और क्या जानकारी दी है सुनिए उनकी जुबानी।

WhatsApp Group Join Now