अपने पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नक़्शे कदम पर विक्रमादित्य सिंह।उन्होंने विधानसभा परिसर में थोड़ी देर पहले अपने fb अकाउंट पर विपक्ष के बीजेपी विधायक एवं आईजीएमसी शिमला के पूर्व एमएस के साथ खिलखिलाते हुए एक फोटो शेयर की है जिस पर उन्हें प्रदेश की जनता दिल खोलकर लाइक कमेंट्स एंड शेयर कर रहीं है।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

अपने पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नक़्शे कदम पर विक्रमादित्य सिंह।उन्होंने विधानसभा परिसर में थोड़ी देर पहले अपने fb अकाउंट पर विपक्ष के बीजेपी विधायक एवं आईजीएमसी शिमला के पूर्व एमएस के साथ खिलखिलाते हुए एक फोटो शेयर की है जिस पर उन्हें प्रदेश की जनता दिल खोलकर लाइक कमेंट्स एंड शेयर कर रहीं है।

पाँच बार सांसद और 6 बार हिमाचल के सीएम रहे । हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सदन में सीएम रहते हुए जब सदन के नेता बतौर नेता प्रतिपक्ष या विपक्ष के बीच माहौल गर्म हो जाता था तो वे एक डायलॉग से सभी का दिल जीत लेते थे कि नेताओं के बीच
‘मतभेद भले ही हो, मनभेद नहीं होने चाहिए’
राजनीति चीज ही ऐसी है। फिर समय मिलते ही विपक्षी नेता या नेताओं का हाथ पकड़ कर दुलार लेते।

बीते कल विक्रमादित्य सिंह ने भी सदन ने विपक्ष को घेरते हुए कटाक्ष किया था कि हारे दुतकारे नेताओं को मंच मिलता था।अब बंदर बाँट नहीं विकास कार्यों में।ऐसी तल्ख़ी पर नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें नसीहत दी कि कभी आप भी नकारे जा सकते हैं कभी। शायद दिल में बात चुभी होगी और विपक्षी विधायक जनक राज हारे हुए नहीं है अच्छे खासे मार्जिन से जीत कर पहली बार विधानसभा पहुँचे है और दोनों युवा नेताओं के बीच गहरी दोस्ती भी है।जो भी हो फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।