चार साल में चरण बद्ध मिलेगी तीन सौ यूनिट मुफ़्त बिजली..सीएम।मुख्यमंत्री ने और क्या कहा?क्लिक करें ibex news.com

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

चार साल में चरण बद्ध तरीक़े से तीन सौ यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी। कांग्रेस की गारंटियों में से इस योजना को सरकार चार साल में पूरी करेंगे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु सदन में नेता प्रतिपक्ष के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की मुफ़्त बिजली की घोषणा के बाद जय राम ठाकुर ने भी अपने कार्यकाल में मुफ़्त बिजली देने की जो घोषणा की गई वो हमारी सरकार ने बंद नहीं की है। बल्कि125 यूनिट बिजली इसके उपर दे रही है और मुफ़्त बिजली की घोषणा को सरकार ने जारी रखा हैं।इस पर 1044 करोड़ का खर्चा आएगा और 300 करोड़ रुपये सौ दिन की सरकार ने बिजली बोर्ड को सब्सिडी भी दे दी है ।

WhatsApp Group Join Now