राज्य स्तरीय मातृ एवम् शिशु रोग KNH में सत्यनारायण कथा,जागरण और भंडारे का आयोजन। बीस सालों से नवरात्रों में आयोजित किए जा रहे भंडारे में हज़ारों लोग पहुँचे।सीएम के जन्मदिवस की गूंज के बीच उनके लिए भी प्रशंसकों ने की अच्छे स्वास्थ्य , दीर्घायु की कामना।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

राज्य स्तरीय मातृ एवम् शिशु रोग KNH में रविवार को सत्यनारायण कथा,माँ के जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। बीस सालों से नवरात्रों में आयोजित किए जा रहे भंडारे में हज़ारों लोग पहुँचे।सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं।

इस कार्यक्रम में सीएम के जन्मदिवस की गूंज के बीच उनके लिए भी प्रशंसकों ने अच्छे स्वास्थ्य , दीर्घायु की कामना की और शुभकामनाएँ दी। ऐसे में जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के सरकारी आवास ओक ओवर के साथ ही knh है और वाद्य यंत्रों की धुने ,सीएम के प्रशंसकों द्वारा लगाई गई नाटियों की गूँज अस्पताल परिसर तक पहुँच रही थी और यहाँ भी जश्न जैसा माहौल था।

भंडारे के दौरान पंडाल में परिसर माँ की भेंटे गाई गई और भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय रहा।

KNH में भंडारा ,जागरण, सत्यनारायण की कथा का आयोजन वर्ष 2003 से सभी अधिकारियों , कर्मचारियों के सहयोग से चल रहा है।कमेटी के फाउंडर सदस्य अभी भी इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।…पूर्ण चंद शर्मा।

अस्पताल के कर्मचारी इस आयोजन को मिलकर आयोजित करते है । बीते बीस सालों से ये क्रम जारी हैं।

जागरण रोकना पड़ गया है ।हम यहाँ ऊँची आवाज़ में जागरण नहीं करते हैं। हमें अगले साल से मंज़ूरी मिले।मरीज़ों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम इस आयोजन के ज़रिये कामना करते हैं। सीएम साहब का बर्थडे भी पड़ौस में ही मनाया जा रहा है उन्हें भी हमारी और से शुभकामनाएँ… देवेंद्र।

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में चार से पाँच हज़ार लोगों ने भंडारे का स्वाद चखा। आयोजकों का कहना रहा कि मौसम अच्छा रहने से भी उस साल खूब रौनक़ रही।

लोगों ने पंडाल में संत तक भजन कीर्तन का आनंद लिया और देर शाम तक भोजन परोसा गया।

WhatsApp Group Join Now