IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के बीडीओ कार्यालय में तैनात जेई को विजिलेंस की टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार को अमल में लाई। जानकारी के अनुसार आरोपी जेई प्रदीप शर्मा शिकायतकर्ता से संपर्क मार्ग का एस्टीमेट बनाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत संगड़ाह के तहत खारदिया मोड़ से पालर खड्ड तक सड़क के लिए राशि स्वीकृत हुई थी। इसका एस्टीमेट बनाया जाना था, लेकिन जेई की ओर से इसका काम लटकाया जा रहा था। लिहाजा, इसकी शिकायत विजिलेंस को की गई। इसके बाद विजिलेंस ने आरोपी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते मंगलवार को रंगे हाथ दबोचा। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक विजिलेंस अंजुम आरा ने की है।
WhatsApp Group
Join Now