हिमाचल के 1.36 लाख कर्मचारियों का एक अप्रैल से नेशनल पेंशन सिस्टम का शेयर नहीं कटेगा। सोमवार को वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी की।अब ओपीएस बहाली की एसओपी जारी होगी। कर्मचारियों से दोनों पेंशन में से एक को चुनने के लिए विकल्प मांगे जाएंगे।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल के 1.36 लाख कर्मचारियों का एक अप्रैल से नेशनल पेंशन सिस्टम का अब शेयर नहीं कटेगा। मंत्रिमंडल की बैठक में हुए इस फैसले पर सोमवार को वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी की है।अब परिणामस्वरूप पुरानी पेंशन बहाली की एसओपी जारी होगी। कर्मचारियों से दोनों पेंशन में से एक को चुनने के लिए विकल्प मांगे जाएंगे।

एनपीएस में हर महीने 10 % शेयर कर्मचारी और 14 % सरकार की ओर से दिया जाता था।

एनपीएस का पैसा केंद्र सरकार के अधीन पीएफआरडीए में जमा होता है। इस फंड के तहत हिमाचल प्रदेश के 8000 करोड़ रुपये केंद्र के पास जमा है। 

सुक्खू सरकार ने इस राशि को वापस देने के लिए बीते दिनों केंद्र सरकार को पत्र भी भेजा था हालांकि पीएफआरडीए ने पैसा देने से इंकार कर दिया है। उधर, पुरानी पेंशन बहाली के तहत कर्मचारियों का जीपीएफ कैसे कटेगा?इसकी प्रक्रिया पर काम हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now