लाहौल स्पीति जिला पुलिस प्रशासन की टीम व स्थानीय निवासी तन्जिन जिग्मे ने बुधवार 19 मार्च को दारचा शिंकुला रोड के पास बर्फ में फंसे गर्ग एंड गर्ग कंपनी के 9 मजदूरों का रेस्क्यू किया। करीब साढ़े 7 घंटे चले बचाव कार्य को आज सुबह 5:30 बजे पूरा किया गया।दारचा शिंकुला रोड पर BRO की लोकेशन 18 किलोमीटर के पास 9 मजदूर फँसे थे।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला पुलिस प्रशासन के टीम व स्थानीय वासी तन्जिन जिग्मे ने बुधवार 19 मार्च को दारचा शिंकुला रोड के पास बर्फ में फंसे गर्ग एंड गर्ग कंपनी के 9 मजदूरों का रेस्क्यू किया गया। टीम को रेस्क्यू में साढ़े 7 घंटे लगे और सुबह 5:30 बजे ऑपरेशन पूरा हुआ।

बुधवार 19 अप्रैल की रात करीब 10:00 बजे पुलिस पोस्ट दारचा को सूचना मिली कि दारचा शिंकुला रोड पर बीआरओ की लोकेशन 18 किलोमीटर पर 9 मजदूर बर्फ में फंस गए हैं। वह एरिया एवलांच प्रोन है।रारिक गाँव पहुँचने पर पुलिस चोकी दारचा की टीम को आगे बढ़कर ऑपरेशन पूरा करना मुश्किल भरा लगा इसलिए बचाव टीम ने रारिक गांव के तन्जिन जिग्मे स्थानीय वासी को फोर वाई फोर कैंपर पुलिस को मुहैया कराया। काफ़ी जद्दोजहद के बाद बचाव टीम मजदूरों तक पहुंची वे सभी मजदूर सुरक्षित थे । उन्हें रेस्क्यू कर सकुशल पालोमो लाया गया।

WhatsApp Group Join Now