भरमौर से विधायक न्यूरोसर्जन डॉक्टर जनक राज बैनमोर वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी अनूप वैद्य के लिए चुनाव प्रचार में जुटे।कहा,यहाँ बंदरों से निजात को होंगे सफल प्रयास।पौधारोपण मुख्य ध्येय ताकि अगली पीढ़ी को भी मिले हरा भरा शिमला।निगम की सता पर बीजेपी क़ाबिज होते ही केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को ग्रास रूट तक पहुँचाया जाएगा।हमारी पूर्व बीजेपी राज्य सरकार ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू किए है।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

भरमौर से विधायक न्यूरोसर्जन डॉक्टर जनक राज शिमला के बैनमोर वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी अनूप वैद्य के लिए चुनाव प्रचार में जुटे है । शिमला में यहाँ बंदरों से निजात को सफल प्रयास होंगे। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान आईजीएमसी शिमला में लंबे अरसे तक चिकित्सा अधीक्षक बतौर कमान सम्भाल चुके डॉक्टर जनक का कहना है कि शिमला से प्रतिमाह 300 मामले मंकी बाईट और तेंदुओं के हमलों के सामने आते है। ये बड़ी समस्या है ।इसके निदान के लिए शिमला नगर निगम के चुनावी महासंग्राम में बीजेपी के सत्तासीन होते ही इन क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाए जाएँगे।

अगली पीढ़ी को भी शिमला शहर हरा भरा मिले इसके लिए प्लांटेशन को तवज्जो दी जायेगी।

बैनेमोर शिमला का वीवीआईपी वार्ड है। राज्य सरकार के मंत्रियों की सरकारी कोठियाँ, सचिवालय, गवर्नर हाउस, सेंट बीडस कॉलेज, इंडस हॉस्पिटल आदि बड़े संस्थान है और अधिकतर सरकारी आवास भी। लिहाज़ा पार्किंग समस्या, भरपूर पानी, चकाचक सफ़ाई व्यवस्था के अलावा अनेकों दिक़्क़तें मुँह बाँये है। इसलिए प्रचार की कमान मुद्दों पर मज़बूती से पकड़ रखने वाले बड़े चेहरों को मिली है ताकि नगर निगम के सता संग्राम में भाजपा को विजय मिल पाए। IBEX NEWS से विशेष वार्ता में विधायक डॉक्टर जनक राज ने वार्ड के कई ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत बात की उनकी सोच और प्रयास को हवा मिली तो आने वाले दिनों में बैनमोर के साथ साथ राजधानी शिमला की खोई हुई चमक लौट सकती है।उनका मानना है जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण को काम होंगे। शिमला को हरा भरा रखने के लिए प्रचार अभियान के दौरान भी पोधरोपण होगा। देवदार के बूढ़े पेड़ों के साथ नये पौधों को लगाने के लिए हम लोगों को भी जागरूक करेंगे। ये देवदार के पेड़ ही शिमला की शान है जो अब सौ से भी अधिक आयु के हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि शिमला में पीने के पानी के लिए सतलुज से बड़ी योजना है उससे वाटर शॉर्टेज समस्या हल होगी। केंद्रीय प्रायोजित स्कीम्स से विकास के अनेकों काम हो रहे हैं।प्रचार में भी हम विकास के कामों को लेकर जा रहे हैं।

यहाँ पूर्व में भी बीजेपी सीट से पार्षद थी और उनके कार्यकाल में हुए कार्यों को खूब सराहना मिलती रही हैं।शहरी विकास मंत्री भी शिमला ज़िले से ही थे लिहाज़ा करोड़ों की लागत से अमृत और स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट्स के अधीन पार्क, ओपन जिम, मरीना वॉटरफॉल, सनसेट पॉइंट्स, सबवेज, सड़के,एम्बुलेंस रोड्स आदि अनेकों काम हुए और कुछ जारी है और अधूरे भी, यदि ऐसे कामों को गति नहीं मिली तो लोगों को दिक़्क़तें पेश आएगी।

पूर्व में महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड था। बैनेमोर इस बार ओपन हुआ लिहाज़ा बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनूप वैद्य को टिकट मिला है ।अनूप वैद्य का कहना है कि लोगों की सेवा करने का मौक़ा मिला है मिलकर काम करूँगा। लोगों से उम्मीद है कि वे सहयोग करें। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास होगा।

निगम की सता पर बीजेपी क़ाबिज होते हुए केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को गति दी जायेगी।

WhatsApp Group Join Now