IBEX NEWS,शिमला।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल की सभी मंडियों में किलो के हिसाब से सेब बिक्री सुनिश्चित करने के लिए आढ़तियों को फड़ (ऑक्शन यार्ड) पर वजन मापने की मशीनें लगवाने के निर्देश दिए हैं। पेटियों में 24 किलो से अधिक सेब न भरा जाए, इसके लिए बागवानी विभाग को बागवानों को जागरूक करने का जिम्मा सौंपा गया है। सरकार ने आगामी सेब सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बागवानी मंत्री ने सचिवालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बैठक में सीजन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। मंडियों में किलो के हिसाब से सेब बिक्री की व्यवस्था लागू करने के लिए सभी आढ़तियों को मंडियों में अपने फड़ पर वजन मापने की मशीनें लगानी होंगी।
वजन को लेकर कोई विवाद होने पर एपीएमसी (कृषि उपज विपणन समिति) की ओर से मंडी में उपलब्ध करवाई गई क्लास थ्री श्रेणी की मशीन पर वजन किया जाएगा। सरकार ने अधिकतम 24 किलो तक वजन की पेटी में सेब मंडी में लाने के निर्देश दिए हैं, बागवान पेटी में इससे अधिक सेब न लाए इसके लिए बागवानी विभाग को बागवानों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। सेब की पैकिंग के लिए क्या मापदंड होंगे इसे लेकर भी चर्चा की गई है और 2015 में तय किए गए मानकों को लागू करने पर सहमति बनी है। बैठक में बागवानी विभाग के निदेशक संदीप कदम और विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।