IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के तंगलिंग गाँव में बीती रात को पहाड़ से बड़े बड़े पत्थरों के गिरने से सेब के पौधों को नुक़सान हुआ है। कई पेड़ बड़े पत्थरों से उखड़ गये और पेड़ों की टहनियों को नुक़सान हुआ है। इससे बागवान आर्थिक क्षति झेलने को मजबूर हैं। अभी सेबों में फ्लावरिंग का समय है। पत्थरों की टक्कर से कई पौधों के फूल झड़ गए। गाँव का संपर्क मार्ग भी इससे बाधित हैं।ये गाँव हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले की कल्पा तहसील में स्थित है। रिकांग पियो से 10 किमी दूर स्थित है, जो तांगलिंग गांव का जिला और उप-जिला मुख्यालय दोनों है।
WhatsApp Group
Join Now