IBEX NEWS,शिमला।
2 करोड़ रुपए की जमीन रास्ता बनाने के लिए दान करने वाले नरेंद्र ठाकुर ‘दरोगा’ के लिए सीएम ने माँगे वोट।कहा,जीवन जनसेवा के लिए समर्पित हैं. जनसेवा का भाव रखने वाले नरेंद्र ठाकुर को 2 मई के दिन हाथ का निशान वाला बटन दबाकर भट्ठाकुफ्फर से विजयी बनाएं।
दरोग़ा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ने कहा है कि मैं भी पार्षद रहा हूँ और आम लोगो के बीच से सीएम की कुर्सी तक पहुँच हूँ। आम लॉगों की पीड़ा और दर्द भली भाँति जानताहूँ तो उसका हल करना भी आता हैं। हमने दरोग़ा द्वारा दान की गई भूमी की क़ीमत पता कि तो वास्तव में दो करोड़ की ही है लोगों की सेवा का जज़्बा देखकर इन्हे विधायक का टिकट मिलना चाहिए। हंस कर ये बोलते हुए उनके लिये वोट की अपील आम जनता से की।
कांग्रेसी नेता और शिमला नगर निगम के पूर्व पार्षद नरेंद्र ठाकुर ऐसे गईं कि मालरोड स्थित सार्वजनिक शौचालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे । उनको दर्द रहा कि इस शौचालय का मरम्मत कार्य 8 महीने से चल रहा है। टाइलें लगाने के नाम पर इतने समय तक इसे बंद रखा गया है। कारोबारियों के साथ आम जनता और सैलानियों को भी मालरोड पर बने इकलौते शौचालय के बंद होने के कारण परेशानी झेलनी पड़तो है।
नगर निगम ने जब मांग के बावजूद काम पूरा नहीं किया तो पूर्व पार्षद धरने पर बैठ गए थे। पूछा कि आखिर कब इसका काम पूरा होगा? नगर निगम से पूछा कि यहां क्या ताजमहल बनाया जा रहा है? पूर्व पार्षद ने कहा कि 40 करोड़ से बनने वाली ढली टनल की खुदाई पूरी हो चुकी है, लेकिन निगम एक शौचालय की मरम्मत नहीं कर पा रहा?उनके यहीं तीखे तेवर आम जानता को भाते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में शिमला शहर में विकास कार्य ठप रहें हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर ठेकेदारों की जेबें भरी जा रही हैं। हालत यह है कि शौचालय का लाखों रुपए का ठेका देने के बाद इसका काम तक पूरा नहीं हो रहा।