स्वर्गीय वीरभद्र सिंह व उनके परिवार का प्रदेश के विकास मे बहुत बड़ा योगदान,

Listen to this article

मुख्यमंत्री कांग्रेस के कार्यक्रमों मे बढ़ती भीड़ से परेशान व अपनी सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं  -देवेन्द्र बुशहरी 

IBEX NEWS, शिमला

हिमाचल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र बुशहरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की जनता को बढ़ती मंहगाई व्यापक भ्रष्टाचार, बेरोजगारों के साथ धोखा, बागवानों, किसानों, कर्मचारियों व पेंशनरों की मांगें न मानना आदि पर अपना सपष्टीकरण दें। तब कांग्रेस के  परिवार की बात करे। मुख्यमंत्री दिल्ली व हिमाचल मे मां और बेटों की कांग्रेस की जो बात कर रहे हैं , उनको इस बात का मालूम होना चाहिए कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी व स्वर्गीय राजीव गांधी ने इस देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की जो आहुति दी है। जिसको  इस देश की जनता कभी नही भूल सकती। उन्होंने आगे भी आरोप लगाया है कि भाजपा ने जिस महंगाई पर कांग्रेस के खिलाफ झूठे प्रचार करके प्रदेशों व देश मे सरकारें बनाई आज वो महंगाई कहां पहुंच गई। जहां तक जयराम ठाकुर हिमाचल कांग्रेस मे  मां और बेटे की पार्टी की बात कर रहे हैं,उनको ये बात मालूम होनी चाहिए के स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की तारीफ आप बार बार करते थे, ये उसी ही परिवार के सदस्य है । स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने इस प्रदेश के जनता को अपने जीवन के 65 वर्ष सेवा में दिए जिसको इस प्रदेश की जनता कभी नही भूल सकती ।

आज वो हमारे बीच मे नही है परन्तु आज भी वो लोगो के दिलों में बसते है। जहां तक इनके परिवार के सदस्यों के योगदान की बात है वीरभद्र सिंह के रहते हुए ही प्रतिभा सिंह दो बार लोक सभा की सदस्य रही व विक्रमादित्य सिंह स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के समय मे ही शिमला ग्रामीण से विधायक बन गए थे । वोटों द्वारा चुन कर युवा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष बने ।

उन्होंने आरोप लगाया है कि जयराम ठाकुर ये भी स्पष्ट करे कि क्या भाजपा में परिवारवाद नही है मुख्यमंत्री को स्वम किसी भी निर्णय लेने से पहले समीरपुर,दिल्ली, व संघ के कार्यालय से क्यूं इजाज़त लेनी पड़ती है। 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply