जम्मू-कश्मीर : आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ हिमाचल का लाल, समूचे प्रदेश में शोक की लहर..
IBEX NEWS,शिमला।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार तड़के आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में हिमाचल का 25 वर्षीय प्रमोद नेगी शहीद हो गया है। शहीद जवान प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई का रहने वाला था। इस दुःखद समाचार से शिलाई समेत समूचे प्रदेश में शोक की लहर है।
प्रमोद नेगी अपने पीछे अपने माता-पिता छोड़ गए है। प्रमोद नेगी का छोटा भाई नितेश नेगी भी 2018 में आर्ल्ड पंजाब में भर्ती हुआ है। दोनो भाई भारत माँ की सेवाएं कर रहे है। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है जिसमे भारत के 2 जवान शहीद हुए है और चार जवान घायल हुए है।
बताया जा रहा है कि प्रमोद नेगी ने सुबह अपने घर माता-पिता से बात की। प्रमोद ने बताया था कि वह एक अहम सर्च ऑपरेशन पर जा रहे है इसलिए लगभग 10 दिनों तक मोबाइल बंद रहेगा और बात नहीं हो पाएगी।