…इस पर सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। ग्रामीणों ने जंगल में गुब्बारा मिलने की सूचना पुलिस को दी।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल के शिमला के उप नगर शोघी के साथ लगते मथोली गांव के जंगल में आज सुबह पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई। इस पर सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। ग्रामीणों ने जंगल में गुब्बारा मिलने की सूचना पुलिस को दी।बालूगंज पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह गुब्बारा शोघी के जंगल में कैसे पहुंचा। पाकिस्तानी गुब्बारा हेलिकॉप्टर के आकार का बना हुआ था। इस पर लाल रंग से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और SGA लिखा है। गुब्बारा गहरे पीले रंग का है।गौरतलब है कि शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे संदिग्ध गुब्बारे मिलते रहे हैं। इसी साल फरवरी में शिमला के कुमारसैन में भी पाकिस्तान इंटरनेशनल के प्रतीक चिह्न वाला गुब्बारा मिला था। SP शिमला संजीव गांधी का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।