मनजीत नेगी/IBEX NEWS, शिमला
किन्नौर जिले के पूह उपमंडल के रोपा में दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा द्वारा आयोजित 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टार क्लब दूनी ने जमाया कब्जा ।रोपा गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की 25 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा व स्टार इलेवन क्लब दूनी के बीच हुआ ।दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया तथा 10 ओवर में 127 रन बनाएं । इस प्रकार दूनी एलेवन क्लब को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य रखा ।दूनी इलेवन क्लब ने 9 ओवर में अपना लक्ष्य पूरा कर मैच को अपने नाम किया । मैन ऑफ द मैच दूनी इलेवन क्लब के लकी के नाम रहा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने विजेता तथा उपविजेता टीम को पुरस्कार और टॉफी प्रदान कर सम्मानित किया विजेता टीम को 1 लाख ₹1000 तथा उपविजेता को 35000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने किन्नौर जिले में गत साढ़े 4 वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित बनाया है उन्होंने कहा कि पूह उपमंडल के चांगो तथा कल्पा उपमंडल के सांगला में 66 /22 केवी का विद्युत उप मंडल स्थापित करने स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे इन क्षेत्रों मे सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।उन्होंने कहा कि जिले में गत 4 वर्षों के दौरान युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 6 करोड़ 64 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जिले के युवाओं को नियमित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा अहम कदम उठाए गए हैं। गत 4 वर्षों के दौरान जिले में 26 नियमित खेल प्रशिक्षण कल्पा, रिकांग पिओ, सांगला, उरनी व निचार में आयोजित किए गए हैं जिस पर 5 लाख 80 हजार रुपये व्यय कर 755 युवा खिलाड़ी लाभान्वित किए गए हैं।
जिले के दूर-दराज क्षेत्रों काफनू, रिस्पा, लियो, सांगला, रारंग, मूरंग, भावानगर में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए गत 4 वर्षों के दौरान 199 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जिले में सांस्कृतिक एवं युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिले के 23 युवक मण्डलों को गत 4 वर्षों में 14 लाख 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई ।
इस दौरान लोक नृत्य प्रतियोगिता तारा चंद व जयपाल सांस्क्रतिक दल को 25 हजार का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा पूह मंडल अध्यक्ष सुभाष छोरगिया , भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष इंद्र प्रकाश , भाजपा जिला प्रवक्ता अविनव, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री भगत जितस, बूथ अध्यक्ष जिंगमेत , प्रागिया सिंह , नोरबू राम, , गोतम सैन ,दावा चारस, व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।