Listen to this article

हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छितकुल में विश्व पर्यावरण दिवस सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने पूरे गाँव में जागरूकता रैली निकाली और लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए वनों को बचाने की अपील की।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छितकुल में विश्व पर्यावरण दिवस सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने पूरे गाँव में जागरूकता रैली निकाली और लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए वनों को बचाने की अपील की।

बच्चों ने गाँव ने फैला कूड़ा कचरा उठाया और स्वच्छता की सीख दी।स्कूल में प्रधानाचार्य ने पर्यावरण दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छितकुल के लोग सदैव ही पर्यावरण और वृक्षों की संभाल को लेकर जागरूक है। प्राकृतिक खेती इसी का जीता जागता उदाहरण है।
उन्होंने कहा आज कई देश पर्यावरण में हो रहे बदलावों से चिंतित है।

हर साल पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। हमें अपनी दैनिक गतिविधि में पर्यावरण को सहेजने वाली चीजें शामिल करनी चाहिए। प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि इको फ्रेंडली उत्पादों को अपनाना होगा। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए खुले में कूड़ा न फैलाएं बल्कि इसका निपटारा ठोस कूड़ा निस्तारण केंद्र के माध्यम से होना चाहिए। बच्चें ही दुनिया का आधार है।

अपने पर्यावरण को लेकर हमें अपनी भूमिका समझनी होगी। स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और इसके प्रति जागरूक भी किया ।बच्चों को उनको पौधा रोपण के महत्व और पृथ्वी पर इसके सुखद प्रभावों को बताया गया।

WhatsApp Group Join Now