IBEX NEWS,शिमला।
राष्ट्रपति निवास मशोबरा में मीडिया व प्रेस के लोगों के लिए टूर आयोजित आयोजित किया गया।। टूर के साथ-साथ यहाँ टूर ऑपरेटर्स मीट का भी सफल आयोजन किया हुआ। मीडिया के लोगों को राष्ट्रपति निवास, मशोबरा का दौरा कराया गया और राष्ट्रपति भवन के जनसंपर्क अधिकारी श्री कुमार समरेश और राष्ट्रपति निवास, मशोबरा के प्रबंधक श्री भारत भूषण द्वारा आगंतुकों के सुविधा के बारे में जानकारी दी गई। हिमाचल प्रदेशमें स्थित राष्ट्रपति निवास मशोबरा प्रकृति के मनोरम वातावरण में स्थित 173 वर्ष पुराना ऐतिहासिक विरासत भवन है। शिमला के सर्वोच्च पर्वत शिखर से एक हज़ार फिट की ऊँचाई पर यूरोपीय स्थापत्य शैली में निर्मित इस भवन की मुख्य संरचना काष्ठ की है।मुख्य भवन, लॉन, उद्यान तथा प्राकृतिक रास्तों को मिलाकर इस संपदा का आधार क्षेत्र 10,628 वर्ग फुट है।
माननीय राष्ट्रपति वर्ष में एक बार राष्ट्रपति निवास, मशोबरा जाती हैं तथा राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान राष्ट्रपति सचिवालय भी मशोबरा से संचालित होता है। अभी तक ये भवन जनता के लिए उपलब्ध नहीं था। 23 अप्रैल 2023 से पहली बार राष्ट्रपति निवासमशोबरा का ये विरासत भवन आम नागरिकों के लिए खोल दियागया है।
दर्शकों और पर्यटकों के लिए राष्ट्रपति निवास मशोबरा में प्रमुख आकर्षण
मुख्य भवन – निवास के मुख्य भवन का आंतरिक भाग ‘धज्जी’ भित्ति संरचना के साथ पूरी तरह से लकड़ी से निर्मित है तथा यह पहली बार नागरिकों के लिए खोला गया है। राष्ट्रपति के आधिकारिक भवन,भोजन कक्ष व कलाकृतियों को देखकर दर्शकों को राष्ट्रपति के जीवन की कुछ झलकियां मिलेंगी।
प्रांगण – राष्ट्रपति निवास संपदा के प्रांगण में उगाये गए ट्यूलिप के फूलों, उत्सव प्रांगण, फ्लैग पेडस्टल तथा मनोरम पर्वतीय दृश्यों को देखने के लिए दर्शक टेलिस्कोप(दूरदर्शी) का भी आनंद ले सकते हैं। राष्ट्रपति निवास के प्रांगण में आने वाले दर्शक इसस्थान की शांति और सुकून भरे माहौल में स्वयं को अनुभूत करसकते हैं।
उद्यान एवं प्राकृतिक पथ: सेब के बगीचों से युक्त परिसर केरास्ते तथा बाह्य रोमांच की तलाश में आने वाले दर्शकों को यहाँ खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण मिलेगा। यहाँ की प्राकृतिकपगडंडियाँ एवं रास्ते भ्रमण पर आने वाले दर्शकों को अनेक स्थानोंकी ओर आकर्षित करते हैं, जैसे कि फोटो बूथ, कुआँ व हेलीपैड दृश्यस्थल जिन्हें जल्द ही जनता के लिए खोलने की योजना है।
राष्ट्रपति निवास मशोबरा में पर्यटकों के लिए सुविधायें
पर्यटकों की सुविधा के लिए राष्ट्रपति निवास मशोबरा में क्लॉक रूम, व्हीलचेयर, कैफ़ेटेरिया, क्यूरिओ शॉप, शौचालय व पीने का पानी सहित प्रशिक्षित गाइडों के निर्देशन में भ्रमण तथा प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध है।
बुकिंग संबंधी जानकारी
23 अप्रैल 2023 से देशभर से नागरिक मशोबरा स्थित राष्ट्रपतिनिवास को देखने भारी संख्या में आ रहे हैं। पर्यटक आसानी से राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट(https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/) के माध्यम से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यहाँ पर ऑनस्पॉटबुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
राष्ट्रपति निवास मशोबरा सोमवार व राजपत्रित अवकाश के अतिरिक्त सभी दिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक खुला रहता है।