ट्रायल के दौरान पहले दिन इसकी स्पीड 22 किलोमीटर प्रति घंटा रखी है और 28 जून तक इस ट्रेन का ट्रायल होना है। हर रोज दो किलोमीटर की स्पीड बढ़ाई जाएगी।
बुधवार को 24 किलोमीटर की रफ्तार से इस ट्रैक पर ट्रेन दौडेगी। टॉय ट्रेन में ट्रायल के लिए कुल 4 कोच लगाए गए हैं।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को पैनोरमिक विस्ताडोम का सफल ट्रायल किया गया। मंगलवार को पहले दिन इसका ट्रायल सफल रहा है। कालका से शोघी तक टॉय ट्रेन को 20 किलोमीटर की स्पीड में लाया गया। मगर, इसका ट्रायल शोघी से शिमला के बीच किया गया।
ट्रायल के दौरान पहले दिन इसकी स्पीड 22 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई। 28 जून तक इस ट्रेन का ट्रायल होना है। हर रोज दो किलोमीटर की स्पीड बढ़ाई जाएगी। यानी कल 24 किलोमीटर की रफ्तार से इस ट्रैक पर ट्रेन दौडेगी। टॉय ट्रेन में ट्रायल के लिए कुल 4 कोच लगाए गए हैं।
यह ट्रायल RDSO (अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन) लखनऊ की टीम द्वारा किया जा रहा है। 28 जून को ट्रायल पूरा होने के बाद टेक्निकल टीम रेलवे प्रबंधन को ट्रायल के रिजल्ट से जुड़ी रिपोर्ट देगी। उसके आधार पर टॉय ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया जाएगा। सूचना के अनुसार, ट्रेन में 30 कोच (डिब्बे) लगने हैं। अभी ट्रायल चार कोच के साथ किया गया।
बॉक्स
बुकिंग करवाकर सफर का आनंद ले सकेंगे लोग
ट्रायल सफल रहा तो टॉय ट्रेन को कालका-शिमला के बीच लोग बुक करके भी इसमें सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। पैनोरमिक विस्ताडोम को पहाड़ों की खूबसूरती निहारने के लिए इस तरह तैयार किया गया है, जिससे ट्रेन में सफर के दौरान यात्री कालका से शिमला तक की खूबसूरती को निहार सकेंगे।ट्रेन के प्रत्येक कोच में CCTV कैमरा, कोच एयर ब्रेक, LED लाइट, बड़े आकार की खिड़कियां, फायर अलार्म और छत में भी खिड़की हैं, जिससे यात्री पहाड़ों और घाटियों की सुंदरता का आनंद ले सकेंगे। कोच एयर ब्रेक, LED लाइट, 360 डिग्री पर घूमने वाली चेयर, सीसीटीवी और फायर अलार्म से लैस हैं।