हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित ,लड़कियों का दबदबा,

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया है। घोषित परीक्षा परिणाम 93.91प्रतिशत रहा है।
खास ये की मेरिट लिस्ट में इस बार तीनों स्ट्रीम में टॉप फाइव में लड़कियों ने टॉप 4 पर कब्जा किया है ।यानी 5बच्चों में से 4लड़कियां और एक छात्र है।
ये परीक्षा मार्च महीने में हुई थी और 88013 छात्र, छात्राऐं परीक्षा में बैठे थे।इनमे से 82342विधार्थी पास हुए और 3379 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट में बैठना होगा।

धर्मशाला स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की वेबसाइट पर भी डाला गया है। कोई भी इस वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकता है।

बॉक्स

आर्ट्स में प्रदेश भर में प्रथम आईं बिलासपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं की वाणी गौतम (494/98.8%) ऑल ओवर टॉपर रही है। परीक्षा परिणाम 93.91 फीसदी रहा। साइंस संकाय में कांगड़ा के इशान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलोटी की शगुन (493/98.6%), बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं की अक्षिता (493/98.6%) और हमीरपुर के न्यू पब्लिक स्कूल गोपालपुर के क्षितिज (493/98.6%) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है।

बॉक्स

आर्ट्स संकाय में पहले 10 स्थानों पर 20, साइंस में 53 और कॉमर्स में 19 परीक्षार्थी टॉप टेन पर रहे। आर्ट्स में सभी 20 छात्राएं टॉप-10 में रहीं। इनमें 19 सरकारी और एक निजी स्कूल की छात्रा है। साइंस में 14 छात्र व 39 छात्राएं शामिल हैं, जिनमें सरकारी स्कूलों के 14 और निजी स्कूलों के 39 परीक्षार्थी शामिल हैं। कॉमर्स में कुल 19 टॉपरों में दो छात्र और 17 छात्राएं शामिल हैं। इनमें से 12 सरकारी, जबकि सात निजी स्कूलों से हैं।

बॉक्स

कॉमर्स में ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ठठल की तनिशा (490/98%) टॉपर है।

बॉक्स

इस परिणाम में लड़कियों का डंका बजा है। तीनों संकायों के कुल 92 टॉपरों में से 76 स्थान लड़कियों ने अपने नाम किए हैं। इनमें सरकारी स्कूलों के 45 और निजी स्कूलों के 47 विद्यार्थी शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply