हिमाचल प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित।

Listen to this article

.. कुल 16 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
IBEX NEWS, शिमला
राज्य सरकार को सात हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) और चार हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीएस) अधिकारी मंगलवार को और मिल गए हैं। लोक सेवा आयोग ने प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2020 का परिणाम जारी कर दिया है जिसमें कुल 16 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस सूची में तीन महिलाएं हैं।

बॉक्स

रैंक नाम पद
1 अभिषेक बरवाल एचएएस
2 कुनिका अकर्स एचएएस
3 दीक्षित राणा एचएएस
4 विपिन कुमार एचएएस
5 चिराग शर्मा एचएएस
6 रश्मि शर्मा एचपीएस
7 मयंक शर्मा एचपीएस
8 कार्तिकेय शर्मा डीसीएफएससी
9 अभिषेक शर्मा बीडीओ
10 भास्कर कालिया एआरसीएस
11 गिरीश नड्डा एआरसीएस
12 अमनदीप सिंह एचपीएएस
13 पूजा अधिकारी एचपीएएस
14 क्षितिज राणा एचपीएस
15 उमेश्वर राणा एचपीएस
16 मुनीष कुमार तहसीलदार

बॉक्स

एचएएस और एचपीएस के अलावा एक तहसीलदार, एक खंड विकास अधिकारी , एक जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति तथा दो सहायक सहकारी सभा पंजीयक भी हैं।

जानकारी के अनुसार सितंबर 2021 में प्रारंभिक परीक्षा और दिसंबर 2021 में इन पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा हुई । 15 से 21 जून तक मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply