BREAKING:शिमला में धमाके की जाँच को पुलिस ने FSL टीम बुलाई। धमाके के कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा ,सिलेंडर फटा ,फ्रिज से हुआ धमाका या कुछ और…

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

क्या हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को ज़ोरदार धमाके से हिलाने के पीछे कोई बड़ी साज़िश है या फिर प्लाजा की हिमाचली रसोई में कुछ और पकने से एक व्यक्ति मौत्त का निवाला बन गया। घटना में 20 लोग घायल है और इनमें से तीन गंभीर अवस्था में पहुँचे हैं । ये धमाका सिलेंडर फटने से हुआ है या फ्रिज फटने से । इसके पीछे सही मायने में क्या स्टीक कारण हैं हिमाचल प्रदेश पुलिस ने फ़ोरेंसिक लैब की टीम को मौके पर बुलाया है जो घटना की रिपोर्ट तैयार करेगी।बताया जा रहा हैं कि सिलेंडर फटने के पुख़्ता सबूत नहीं मिले है और जिस तरह बड़े पैमाने पर साथ लगती दुकानों , शोरूम को नुक़सान पहुँचा है इसको देखते हुए जाँच की सुई कई दिशा में घूम गई है।पुलिस महकमे के उच्च पदस्थ अधिकारी भी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं कर रहें है कि धमाका किससे हुआ हैं? फ़ोरेंसिक जाँच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है जिससे स्पष्ट होगा कि आख़िर हुआ क्या?

इस हादसे में घायलो में माल घूमने वाले,कई शिव भक्त और कुक के अलावा रेस्टोरेंट में मौजूद लोग है ।कुल 20 के क़रीब घायल हुए बताए जा रहे है जिन्हें आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया।भीषण ब्लास्ट से राजधानी हिल गई लोग अपनों को फ़ोन करने लग गए कि आप सुरक्षित हैं न। घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहें हैं। लोगों में अफरातफरी का माहौल है।शाम 7:20 पर मिडल बाजार, शिवालय मंदिर के समीप एक हुए इस धमाके की इतनी ज्यादा तीव्रता थी की स्कैंडल प्वाइंट से रानी झांसी पार्क तक इसके झटके महसूस किए गए। बालजीज़ सीढ़ियों ,शिव मंदिर तक खिड़कियों के चटकने से काँच पहुँचे। wildcraft showroom के शीशे पूरी तरह चटक गए। मिडिल बाज़ार की 5 से 7 दुकानें ध्वस्त हो गई ।

धमाके के बाद मॉल रोड के वाइल्ड क्राफ्ट शोरूम के शीशे चटक गए और तस्वीर में देखें रोड पर काँच बिखरे है।
WhatsApp Group Join Now