मॉल पर ब्लास्ट केस में मामला दर्ज।आईपीएस की धारा 336, 337, 304ए के तहत लागू।एसपी रैंक के अधिकारी और SHO सदर शिमला जांच करेंगे..शिमला पुलिस।

Listen to this article

8 घायलों को अस्पताल से छुट्टी।5 का ट्रीटमेंट जारी।

घटना स्थल “हिमाचली रसोई” था जो रखरखाव कार्य के कारण बंद था

IBEX NEWS,शिमला।

राजधानी शिमला के मिडिल बाजार में हिमाचली रसोई रेस्टोरेंट में एक ज़ोरदार धमाके केस में शिमला पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।आईपीएस की धारा 336, 337, 304ए के तहत जारी है। एसपी रैंक के अधिकारी और SHO सदर शिमला जांच करेंगे।

मिडल बाजार में नगर निगम व्यवसायिक परिसर से लेकर शिव मंदिर तक प्रभावित क्षेत्र सील कर दिया गया है। लोग मंदिर में दर्शन करने भी नहीं जा पा रहे हैं। माल रोड पर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। दुकानों के बाहर बेरिकेडिंग कर दी गई है।

इस हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए है।1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई।अब 8 को छुट्टी दे दी गई है 5 का अभी भी इलाज चल रहा है।

शिमला पुलिस ने बुधवार सुबह जारी बयान में बताया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना एलपीजी गैस लीकेज की वजह से हुई है।फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके का दौरा किया, राय है कि एलपीजी लीकेज ही इसकी वजह है।

घायलों के बयान से भी यही तथ्य सामने आया है कि घटना का कारण एलपीजी लीकेज है।मामला दर्ज कर लिया गया है और आईपीसी की धारा 336, 337, 304ए के तहत जांच की जा रही है, जो जारी है…एड.एसपी रैंक के अधिकारी और SHO सदर शिमला जांच कर रहे हैं।

शुरुआती तौर पर कुल 20 के क़रीब घायल हुए बताए जा रहे थे,जिन्हें आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया।भीषण ब्लास्ट से राजधानी हिल गई ।मिडल बाजार और माल रोड की दुकानों को भारी नुकसान हुआ बताया जा रहा है।शाम 7:20 पर मिडल बाजार, शिवालय मंदिर के समीप एक हुए इस धमाके की इतनी ज्यादा तीव्रता थी की स्कैंडल प्वाइंट से रानी झांसी पार्क तक इसके झटके महसूस किए गए। बालजीज़ सीढ़ियों ,शिव मंदिर तक खिड़कियों के चटकने से काँच पहुँचे। wildcraft showroom के शीशे पूरी तरह चटक गए। मिडिल बाज़ार की 5 से 7 दुकानें ध्वस्त हो गई ।

WhatsApp Group Join Now