“DRUGS FREE KINNAUR” कैंपेन के तहत “नशा छोड़ो खेल खेलो अभियान”पर क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम, चैस प्रतियोगिता का आयोजन सापनी के खेल मैदान में युवाओं ने जमकर चौके छक्के लगाए।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

रापंग यंग ब्रिगेड सोशल वेलफेयर सोसाइटी (एनजीओ) द्वारा “DRUGS FREE KINNAUR” कैंपेन के तहत “नशा छोड़ो खेल खेलो अभियान”पर क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम, चैस प्रतियोगिता का आयोजन सापनी के खेल मैदान में युवाओं ने जमकर चौके छक्के लगाए। वहीं अन्य खेलों में भी बढ़ चढ़ कर युवा भाग ले रहें हैं।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मान चन्द नेगी अध्यक्ष जिला किन्नौर इंटक यूनियन द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश अध्यक्ष शोंगठोंग करछम जल विद्युत परियोजना ,कृष्ण कुमार सचिव शोंगठोंग करछम जल विद्युत परियोजना ,सुनील कुमार अध्यक्ष यूथ इंटक किन्नौर,अनिल कुमार प्रवक्ता जिला इंटक यूनियन किन्नौर,राज कृष्ण साइट प्रधान शोंगठोंग करछम जल विद्युत परियोजना, रोहित सदस्य जिला किन्नौर इंटक यूनियन किन्नौर भी उपस्थित रहे।

आयोजकों ने सभी से आग्रह किया है कि नशे के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में सभी सहयोग को आगे आयें और इस प्रतिस्पर्धा में बढ़ चढ़ कर भाग लें।


मुख्य अतिथियों ने खेल प्रतियोगिता को शुभारंभ के लिए रापंग यंग ब्रिगेड सोशल वेलफेयर सोसाइटी को 40000 व महिला मंडल को 10000 रुपए दिए।

WhatsApp Group Join Now