प्रैस विज्ञप्ति 26 जुलाई लदारचा मेला 2023 को लेकर एडीसी राहुल जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विधायक रवि ठाकुर के दिशानिर्देषानुसार इस बार लदारचा मेला अगस्त माह में ही करवाया जाएगा। मेले की तिथि अभी निर्धारित नहीं हो पाई है। बैठक में फैसला लिया गया है कि मेला पहले की तरह ही तीन दिनों तक आयोजित होगा। इसी मेले में किसान मेला भी आयोजित होगा । इसके साथ ही रेडक्रास मेला भी आयोजित होगा। पर्यावरण संरक्षण को लेकर साईकिल रैली भी आयोजित की जाएगी जिसमें देश भर में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। मेले के तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होेंगे। जिसमें स्थानीय और देश, प्रदेश के कलाकारों आमंत्रित किया जाएगा। एडीसी राहुल जैन ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगितओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें पांरम्परिक खेले भी आयोजित होंगी। स्पीति के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों को प्रर्दषनी भी लगाएंगी। मेले में विभिन्न विभागों की ओर प्रर्दशनी स्टॉल भी लगाए जाएंगे। बैठक में एसडीएम हर्ष नेगी, एक्सईन जलषक्ति विभाग मनोज नेगी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, टीएसी सदस्य छवांग, राम भक्त, सन्नी मौजूद रहे । रेड क्रॉस मेले का होगा आयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी काजा की ओर से लक्की ड्रा का आयोजन अगस्त माह में होने वाले लदारचा मेले में होगा। इसके लिए लक्की ड्रा की पर्चियों की विक्री आंरभ कर रहे है। खंड चिकित्सा अधिकारी डा तेजिंन नोरबू ने कहा कि लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार को 50 इंच की एलईडी टीवी, दूसरा पुरस्कार वॉषिंग मशीन, तीसरा पुरस्कार सिलाई मशीन , चौथा मशीन जूस मिक्सर ग्राइडर, पांचवा पुरस्कार 10 लीटर का प्रैषर कुकर, छठा पुरस्कार हेयर ड्रायर, सातवां पुरस्कार हेयर ट्रिमर, आठवां, नौवा और दसवां पुरस्कार वेक्यूम फलास्क दो लीटर की रहेगी। उन्होंने कहा कि ड्रा की पर्चियों लोग लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, खड विकास कार्यालय, टेक्सी यूनियन को वितरित की गई है। लोग यहां से पर्चिया खरीद सकते है।
WhatsApp Group
Join Now
2023-07-26