रापंग यंग ब्रिगेड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आठ दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।

Listen to this article

इस प्रतियोगिता के क्रिकेट में सायराग टुकपा किन्नौर टीम विजेता रही ।

IBEX NEWS,शिमला।

रापंग यंग ब्रिगेड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आठ दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गया। जुड़ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दल प्रताप नेगी सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस,प्रभारी रोहड़ू विधनसभा क्षेत्र,भरत लाल नेगी कार्यालय सचिव जिला किन्नौर कांग्रेस,केवल नेगी पूर्व जिला परिषद तरंडा वार्ड,विकास नेगी,अनुराग नेगी ज्योति नेगी साथ में आए विशेष अतिथि कृष्णा नेगी प्रधान ग्राम पंचायत सापनी, कृष्णा नेगी वार्ड सदस्य, कृष्ण नेगी वार्ड सदस्य,धर्म सैन नेगी अध्यक्ष ग्राम संगठन सापनी,विशेष नेगी सदस्य ग्राम कांग्रेस सापनी,हितेश नेगी प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता के क्रिकेट में सायराग टुकपा किन्नौर टीम विजेता रही। 30000 नकद राशि के साथ ट्रॉफीसे नवाजा गया।

उपविजेता पर्थ स्कॉचर किन्नौर किल्बा को 12000नकद राशि के साथ ट्रॉफी दी गई। वॉलीबॉल विजेता यंग ब्लड कल्पा को 10000 नकद राशि के साथ ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।उपविजेता को 5000नकद राशि के साथ ट्रॉफी दी गई।
कैरम में गिरीश नेगी व संजय नेगी विजेता रहे जिन्हे 5000नकद राशि व ट्राफी दिया गया उपविजेता बलवंत नेगी व सनम को 2000 नकद राशि व ट्रॉफी से नवाजा।
चैस में सूर्यांश नेगी विजेता रहे जिसे 5000नकद राशि व ट्रॉफी दिया गया जबकि उपविजेता संतोष नेगी को 2000नकद राशि व ट्रॉफी दी गई।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अभिषेक नेगी रहे जिन्हे 1000नकद राशि व ट्रॉफी ,बेस्ट बैट्समैन आयुष नेगी को 500नकद राशि व ट्रॉफी,बेस्ट फील्डर मज मोहन नेगी को 500नकद राशि व ट्रॉफी,बेस्ट बॉलर योगेश को 500 नकद राशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।

WhatsApp Group Join Now