केंद्रीय मंत्री के आभार वाला बयान बदलने का जयराम ठाकुर ने लगाया आरोप, कहा , सरकार में बैठे लोगों को लगा कि केंद्र की तारीफ़ कर दी तो चंद पलों में बदल दिया बयान।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने गुरुवार को सुक्खू सरकार (SUkhu Govt) पर बयान बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि सीएम दिल्ली गये और केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले। सीएम सुखविंदर सिंह ‘सुक्खू’ ने केंद्र सरकार की योजना ‘स्कीम फॉर स्पैशल असैसमैंट’ (Scheme For Special Assessment) के तहत हिमाचल प्रदेश को 830 करोड़ रुपये की विशेष केंद्रीय सहायता (Central Assistance) के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस आशय का उन्होंने मीडिया में वक्तव्य भी जारी कर दिया। फिर सरकार में बैठे लोगों को लगा कि उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ़ कर दी है। आधे घंटे के अंदर फिर से उस प्रेस वक्तव्य को वापस लिया गया और जो धनराशि जारी हो चुकी है उसे फिर ‘जारी करने का आग्रह करने’ का वक्तव्य जारी किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की गंदी राजनीति करके सरकार क्या हासिल करना चाहती हैं।

WhatsApp Group Join Now