IBEX NEWS, शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पिज्जा में कॉकरोच मिलने से लुधियाना से शिमला घूमने पहुंचे पर्यटक सौरभ अरोड़ा ने मॉल रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की। सौरभ ने मौके पर रेस्टोरेंट मालिक की लापरवाही की शिकायत फूड इंस्पेक्टर को भी फोन करके करने की कोशिश की , लेकिन उन्होंने फोन नहीं सुना।
उन्होंने कहा कि यदि वह पीज्जा चम्मच से नहीं खाते तो कॉकरोच सीधे उनके पेट में चला जाता और वह बीमार पड़ जाते। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर से रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि रेस्टोरेंट के मैनेजर ने अपनी गलती मानी और दूसरा पिज्जा सर्व करने की बात कही।यह मामला रविवार शाम के वक्त का है, जिस वक्त लुधियाना के पर्यटक के पिज्जा में कॉकरोच निकला, उस दौरान एक रेस्टोरेंट के बाहर मुंबई की अनीषा नायर भी पहुंची। उन्होंने भी संबंधित संचालक पर गंभीर आरोप जड़े।
अनीष ने कहा कि उन्होंने भी कुछ दिन पहले इसी रेस्टोरेंट से बर्गर लिया था और उसी रात उनकी तबीयत बिगड़ी और अनेकों बार उल्टी हुई। आज यहां लोगों का हुजूम देखकर ठिठक गई । पता चला कि एक और पर्यटक के खाने में कॉकरेज मिलने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने भी यहां से बर्गर लिया था। इसलिए उन्होंने भी रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई या सफाई करने की मांग की है।