शिमला रामपुर बुशहर की सबसे दूरदराज़ और खूबसूरत पंचायत काशापाठ भी सड़क मार्ग से जुडी। PWD मंत्री विक्रमादित्य ने पिता वीरभद्र सिंह को याद किया और कहा उन्होंने रखी थी नींव।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

शिमला के रामपुर बुशहर की सबसे दूरदराज़ और खूबसूरत पंचायत काशापाठ सालों के प्रयास के बाद सड़क मार्ग से जुड़ गई है। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग युवा एवम् खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पिता स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को याद किया । सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट शेयर कर उन्होंने जानकारी दी है कि 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने इसकी नींव रखी थी। हालाँकि इस पोस्ट में वे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह का आभार जताना तक भूल गए। गाँव की ताजा तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि हिमाचल के हर कोने का संतुलित विकास करना हमारी प्राथमिकता हैं।इसकी नींव स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने रखी थी और इस कार्य हम सब मिलकर करेंगे।

इस सड़क से क्षेत्र के काशा, शरनाल, छलटा, अपर काशा, पाट, सारी, गरगुल, पूना, कंडी, पशली, सौर गांव की करीब 1500 से अधिक आबादी लाभान्वित होंगे।

बॉक्स

यहाँ क्विंटल राशन पहुंचाने के लिए 600 रुपये और सेब की एक पेटी गांव से सड़क तक पहुंचाने में 200 रुपये ढुलाई देनी पड़ती रही है। सरकार और विभाग से जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग समय समय पर उठाते रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now