कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ के पास से बस सेवा बहाल। 11अगस्त से हैवी व्हीकल शुरू करने की तैयारी।अस्थायी सड़क बनाने के बाद लोगों ने ली राहत की साँस।

Listen to this article

बुधवार सुबह यहां से यात्रियों से भरी बसों को भी चलाया गया। इसका सफल ट्रायल बुधवार सुबह किया गया। दोपहर करीब 10:00 बजे से सभी बसों की भी यहीं से भी आवाजाही की जा रही है। 

IBEX NEWS,शिमला।

चंडीगढ़ से शिमला के लिए करीब आठ दिन बाद लोगों को सीधी बस सुविधा शुरू हो गई है और अब शुक्रवार से ट्रायल तौर पर बड़े ट्रक भी यहां से चलाने की उम्मीद है।हालाँकि कई पॉइंट्स पर पहाड़ रिसने से यहाँ ख़तरा लगातार बना हुआ है।कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ के पास अस्थायी सड़क बनाने के बाद लोगों को राहत मिली है।

बुधवार सुबह यहां से यात्रियों से भरी बसों को भी चलाया गया। इसका सफल ट्रायल बुधवार सुबह किया गया। दोपहर करीब 10:00 बजे से सभी बसों की भी यहीं से भी आवाजाही की जा रही है। हैवी व्हीकल 11अगस्त से स्टार्ट करने की तैयारी हैं। अभी रिस्क इसलिए नहीं लिया है है कि गाड़ियाँ तेज़ी से चलती है पहाड़ पर भी लगातार नज़र रखी जा सकती है जबकि हैवी व्हीकल या सेब सब्ज़ियों से लदे ट्रकों में यहाँ से गुजरते हुए समय लगेगा। ख़तरे को भाँपते हुए अभी भारी वाहनों की आवाजाही से गुरेज़ बरता गया है।

अभी भी यहां पर पहाड़ी से मलबा आने का खतरा बना हुआ है। यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है जो एक समय पर एक तरफ से वाहनों को गुजार रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की लोगों को परेशानी न हो। इसके साथ फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की मशीनें और स्टाफ भी मौके पर तैनात है।

गौरतलब है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच 2अगस्त को चक्कीमोड़ के पास रात 02:45 बजे बंद हो गया था जिससे वाहनों को वैकल्पिक सड़कों से गंतव्य की ओर भेजा जा रहा था। हालात यह थे कि पैदल चलने के लिए भी लोगों को करीब दो किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था। बसें भी चक्कीमोड़ तक ही मिल पा रही थी। इसके बाद लोग दूसरे छोर पर जाकर गंतव्य की ओर जा रहे थे। 

WhatsApp Group Join Now