IBEX NEWS ,शिमला।
हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान, शिमला द्वारा मंगलवार को हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शोधार्थियों ने भाग लिया ।
जे. आर. शर्मा, मुख्य लेखा अधिकारी, महालेखाकार कार्यलय, शिमला द्वारा “राजभाषा हिन्दी का इतिहास, महत्व, वर्तमान में केंद्र सरकार के कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन तथा तिमाही प्रगति रिपोर्ट तैयार करने” विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । उन्होने अपने व्याख्यान उपरोक्त विषय के साथ-साथ राजभाषा अधिनियम, 1963 तथा इसके अंतर्गत बनाए गए विभिन्न नियमों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।
राकेश कुमार, सहायक, हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान, शिमला ने टिप्पण एवं प्रारूपण (नोटिंग व ड्राफ्टिंग) पर विशेष प्रस्तुति दी । डॉक्टर संदीप शर्मा, निदेशक (प्रभारी) ने अपने सम्बोधन में संस्थान द्वारा राजभाषा हिन्दी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का वर्णन किया तथा संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शोधार्थियों को हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।