IBEX NEWS, शिमला
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ के वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में कुछ बनने के लिए एक लक्ष्य अवश्य रखना चाहिए तथा उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी-जान से कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिल में जोश होना चाहिए और वह लक्ष्य हमेशा ही सोते-जागते दिलो दिमाग में रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक केंद्र बिंदु होना अति आवश्यक है तभी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक समय सारणी बनानी चाहिए तथा उसका कड़ाई से पालन भी सुनिश्चित बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि तीसरा तत्व सम्र्पण व कठिन परिश्रम है जो सभी तत्वों में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इन तत्वों में आपसी सामजंस्य बनाकर ही हम जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अभिवावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों पर अपनी इच्छाओं को न लादें तथा बच्चे में जिस चीज़ के लिए रूची हो उसे अपनाने के लिए उसे प्रेरित करें तभी वह जीवन में उच्च मुकाम तक पहुंच सकता है।
उपायुक्त ने इस अवसर पर स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविधता में एकता को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया जिनमें पंजाबी, मल्यालम, केरल, किन्नौरी, राजस्थानी नृत्य के अलावा लघु नाटिका का भी प्रदर्शन किया।
केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज नेगी ने उपायुक्त व अन्य सभी का स्वागत किया तथा पाठशाला द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आई.टी.बी.पी 17वीं वाहिनी के सेकेंड-इन-कमांड एवं वी.एम.सी के अध्यक्ष सुरेश कालिया, आई.टी.बी.पी के उप-कमांडेंट राहुल, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत टाशी छोडूप, उपनिदेशक उच्च शिक्षा बसंत मुतयान, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट सहित विद्यालय के अध्यापक व स्कूली बच्चों के विद्यार्थी व अभिवावक उपस्थित थे।
.0.