IBEX NEWS,शिमला।
कोविड काल से लेकर सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मियों का प्रदर्शन शनिवार को दूसरे दिन भी आज जारी रहा हैं । प्रदेशभर से आए कर्मी पूरे दिन छोटा शिमला पुलिस थाने के पास प्रदर्शन करते थके नहीं दिखे। शनिवार को प्रदर्शन के दौरान दोपहर के समय दो महिला कर्मी बेहोश हो गई और एंबुलेंस की मदद से आईजीएमसी पहुंचया गया।
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रदेशभर में 1844 कर्मी सेवाएं दे रहे हैं, 30 सितंबर तक इनका कार्यकाल बढ़ाया गया था और साथ ही अवधि पूरी होने के बाद रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। कर्मियों का दावा है कि कोरोना काल में 1,844 कोरोना वॉरियर ने जान जोखिम में डालकर अस्पतालों में सेवाएं दी हैं। कर्मी प्रदेश सरकार से उन्हें सेवाविस्तार देकर पॉलिसी बनाने की मांग कर रहे हैं। एसोसिएशन की प्रतिनिधि अंजली भारद्वाज ने बताया कि जब तक मुख्यमंत्री के साथ उनकी मुलाकात नहीं होती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।