रोहडू में फ्रूटैक्स डिजिटल सेब मंडी का शुभारम्भ SDM रोहडू सनी शर्मा ने किया । कहा ,चिफु एग्रीटैक प्राईवेट कंपनी ने रोहडू में पहली बार डिजिटल सेब मंडी खोला है जिसमे एक ही छत के नीचे बागवानों को ग्रेडिंग पैकिंग सहित क्रय विक्रय की सुविधा मिलेगी।

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला।

रोहडू में आज फ्रूटैक्स डिजिटल सेब मंडी का शुभारम्भ SDM रोहडू सनी शर्मा ने किया । इस अवसर पर एस डी एम सन्नी शर्मा ने उपस्थिति बागवानों से कहा कि चिफु एग्रीटैक प्राईवेट कंपनी ने रोहडू में पहली बार डिजिटल सेब मंडी खोला है जिसमे एक ही छत के नीचे बागवानों को ग्रेडिंग पैकिंग सहित क्रय विक्रय की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मापदंडों के अनुसार ही कार्य करेगी अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इससे पहले उन्होंने पूरे प्लांट का निरीक्षण भी किया। उन्होने कहा कि पारदर्शिता , नई तकनीकी, आधुनिक ग्रेडिंग मशीन जिसमे कलर, साइज,भार व बागवानों को पेमैंट की गारंटी सुविधा दे रही है ये बागवानों के हित में है जिससे बागवानी के क्षेत्र में विकास होगी।इस अवसर पर कम्पनी के प्रबंधक दिनेश नेगी ने बताया कि सरकार के सभी मापदंडों का पालन किया जाएगा। उन्होने कहा कि बागवानों के हित में इस तरह की आधुनिक सेब मंडी कुमारसैन व किन्नौर में भी खोल रहे हैं । इस अवसर पर डी एस पी रोहडू रविंद्र नेगी, रोहडू प्लांट के प्रबन्धक अशोक सांजटा, डॉ कुशाल सिंह मेहता, चेयरमैन एम सी रोहडू अशोक चौहान, रोहडू सेमंडी एसोसिएशन प्रधान विक्की काल्टा,जयहिंद शरवान, रामेश्वर, तेजिंदर ठाकुर, हाकम चांद,चिंकू नेगी सहित बागवान उपस्थिति थे।

WhatsApp Group Join Now