अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष बने प्रदीप ठाकुर, अब होगी मान्यता पर नजर।

Listen to this article

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के शनिवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सभागार में हुए चुनाव में प्रदीप ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया है

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के शनिवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सभागार में हुए चुनाव में प्रदीप ठाकुर को अध्यक्ष चुना है। पूर्व सरकार के समय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई करने वाले प्रदीप एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। प्रदीप ने कहा है कि शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलकर कर्मचारियों की मांगें रखी जाएंगी और सलाहकार समिति की बैठक भी बुलाने का आग्रह करेंगे उनसे महासंघ को मान्यता मिलने पर नजर रहेगी।

वहीं, प्रदीप ने कहा है कि हमें प्रदेश के हजारों कर्मचारियों की मान्यता पहले ही मिल चुकी है, अब तो काम करने की बारी है। हम सरकार के पिट्ठू नहीं बनेंगे, कर्मचारी हित में काम करेंगे। चुनाव प्रभारी लाल सिंह चावला और सह प्रभारी हेम सिंह ठाकुर की देखरेख में हुए चुनाव में सभी जिलों के कर्मचारी संघों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों समेत 90 कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों और महासचिवों ने भाग लिया। ब्लॉक और जिलों की चुनाव प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी। प्रदेश कार्यकारिणी में कांगड़ा के सौरभ वैद्य और हमीरपुर के दरशोक ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिमला के भरत शर्मा को महासचिव, सिरमौर के इंद्रदत शर्मा को कोषाध्यक्ष, शमशेर ठाकुर मुख्य सलाहकार, कुशल शर्मा मुख्य प्रवक्ता, एमआर वर्मा मुख्य संरक्षक, पंकज शर्मा को मीडिया प्रभारी चुना गया। 

सुनील, नसीब, सोनम, मोहनलाल कश्यप, हंसराज, ईश्वर, नवीन, नित्यानंद, रामेश्वर, कंवर सिंह ठाकुर, सुनीता मेहता और रविकांत उपाध्यक्ष बने। रजनीश प्रवक्ता, अंकुर, प्रवेश, हितेश शर्मा और कश्मीर सचिव, विनोद सलाहकार, देव नेगी कार्यालय सचिव, संजय कुमार, रजनीश, कमल शर्मा, सुरेश कुमार, जीवन गौतम, सरवन, पूजा सेन, भावना ठाकुर राज्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इस मौके पर महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एसएस जोगटा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। दूसरी ओर, महासंघ के अतिरिक्त महासचिव और गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने कहा है कि महासंघ के नाम पर हुए चुनाव असांविधानिक हैं। यह चुनाव एनपीएस की कार्यकारिणी ने किए हैं। 

पुरानी पेंशन बहाली की सीढ़ी चढ़ प्रदीप ने बनाया चौथा गुट
हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की सीढ़ी चढ़ प्रदीप ठाकुर ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का चौथा गुट खड़ा कर दिया है। अब सुक्खू सरकार से मान्यता लेने के लिए विनोद कुमार, अश्वनी ठाकुर, त्रिलोक ठाकुर और प्रदीप ठाकुर गुट में जोर-आजमाइश होगी।

WhatsApp Group Join Now