बिलासपुर कलूर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में लगभग 7 करोड़ की लागत से बनेगा एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान – अनुराग ठाकुर

Listen to this article

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रयास संस्था के हुनर से शिखर कार्यक्रम के अन्तर्गत 300 महिलाओं को स्किल सर्टिफिकेट बांटे

IBEX NEWS,शिमला।

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लुहनु इंडोर स्टेडियम में सरस्वती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान हिमाचल प्रांत के 33वे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए । इसके अतिरिक्त श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के घुमारवीं में प्रयास संस्था द्वारा चलाए जा रहे ‘हुनर से शिखर’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण पाने वाली 300 महिलाओं को ब्यूटी और वैलनेस कोर्स का सर्टिफिकेट प्रदान किया व जनसमस्याओं की सुनवाई की।

बिलासपुर कहलूर स्पोटर्स कांप्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान तैयार किया जाएगा जिस पर लगभग 7 करोड रुपए में व्यय किए जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को लुहनु इंडोर स्टेडियम में सरस्वती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान हिमाचल प्रांत के 33वे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम और 8 करोड रुपए की लागत से बने एथलेटिक्स खेल मैदान अन्य खेलों के लिए इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के हॉकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ बिछाई जाएगी ताकि बिलासपुर के साथ लगते अन्य जिलों के हॉकी खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

उन्होंने हिमाचल शिक्षा समिति के सदस्यों को इन विद्यालयों में शिक्षा, स्पोर्ट्स, संस्कार के साथ छठवीं कक्षा से ऊपर के बच्चों को किसी न किसी क्षेत्र में कौशल विकास करने के निर्देश दिए।

ब्यूटी वेलनेस सर्टिफिकेट वितरण की सभा को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन को मूर्त रूप देने में आत्मनिर्भर नारी का योगदान भी नितांत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रयास संस्था के साथ मिलकर ‘हुनर से शिखर’ कार्यक्रम की शुरुआत की जहां सभी उम्र की माताओं बहनों के लिए ब्यूटी और वैलनेस प्रोग्राम चलाए जाते हैं। आज घुमारवीं की बघेड़, हरलोग व झण्डुता की बैरिमिया पंचायत की 300 महिलाओं को 45 दिनों की ट्रेनिंग के बाद आज सर्टिफिकेट प्रदान किए गये। रोज़गार-स्वरोजगार को बढ़ावा देने की यह कार्यक्रम लगभग 4000 को प्रशिक्षित कर चुका है।

WhatsApp Group Join Now