IBEX NEWS,शिमला।
जालंधर से हिमाचल घूमने गए युवक की धर्मशाला में मौत हो गई। वह धर्मशाला के मैक्लोडगंज से ऊपर स्थित भागसू नाग वाटरफॉल के करीब नहाने के लिए दोस्तों संग पानी में उतरा था। इसी दौरान वह पानी के साथ बह गया। युवक के बहने का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल, हिमाचल SDRF ने युवक का शव घटनास्थल से 100 मीटर नीचे बरामद कर लिया है।मरने वाले युवक की पहचान जालंधर निवासी पवन कुमार (32) नजदीक राकेश टैंट हाउस के तौर पर हुई है। मृतक के दोस्त अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसके साथी धर्मशाला घूमने आए हुए थे। वे सभी भागसू नाग वाटरफॉल से नीचे नाले में नहा रहे थे। इस दौरान नाले में अचानक पानी बढ़ गया और बहाव काफी तेज हो गया।
उससे पहले 2 दोस्त सुरक्षित नाले से निकल दूसरे कोने में पहुंच गए, लेकिन जब पवन पानी में उतरा तो वह खुद को संभाल नहीं पाया और पानी में बह गया।
स्थानीय लोगों और दोस्तों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। लापता युवक की तलाश के लिए SDRF कांगड़ा और स्थानीय पुलिस टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी। वाटरफॉल से करीब 100 मीटर नीचे युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया।