हिमाचल प्रदेश में ADB प्रोजेक्ट 2300 crs₹ काग़ज़ों में चल रहा है।सीएम ने सदन में विपक्ष को घेरा, कहा अभी तक इकोनॉमिक अफ़ेयर्स से इसकी कोई स्वीकृति नहीं मिली है।क्लिक करें .. और क्या कहा सीएम ने।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

https://www.facebook.com/100071634338594/posts/pfbid02VVnmp9PKKjkyC8rEtFFTB9adgT5DjEiM39KLBbfTMR4ufLbepGkGZypDGtjhG3xEl/?mibextid=cr9u03

विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने सूचित किया कि बीजेपी के टाइम से ADB यानी एशियन डिसेल्पमेंट बैंक प्रोजेक्ट वर्ष 2018 से कागज़ों में ही चला है। बीजेपी को घेरते हुए सीएम ने कडक लहजे में तंज़ कसा कि इकोनॉमिक अफ़ेयर्स मामलों के विभाग से हिमाचल को कोई स्वीकृति नहीं मिली है। चाहे इससे धर्मशाला में कन्वेंशन सेंटर खोलने की बाते हुई हो या कुछ और। 2300 crs ₹ का यह प्रोजेक्ट राज्य ने कागजों ने ही चला है। हम अब एसबी अच्छी तरह देख रहें हैं जो पूर्व में सता में रहीं प्रदेश बीजेपी की सरकार नहीं देख पाई।

WhatsApp Group Join Now