अनूठा तरीक़ा:65 किलोमीटर लंबा सफर पैदल तय कर दलित समुदाय से संबंध रखने वाली महिला परिवार के साथ चौथे दिन नाहन पहुंची। महिला ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और शामलात भूमि पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला।

65 किलोमीटर लंबा सफर पैदल तय कर दलित समुदाय से संबंध रखने वाली महिला परिवार के साथ चौथे दिन नाहन पहुंची। महिला ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें शामलात भूमि पर कब्जा दिलाने का आग्रह किया।

जिला मुख्यालय नाहन पहुंचते ही महिला गाजे-बाजे के साथ उपायुक्त कार्यालय परिसर पहुंची और प्रशासन के दरबार में हाजिरी भरकर दुखड़ा सुनाया। दरअसल कमलेश देवी ने एक प्रभावशाली कांग्रेसी नेता पर शामलात भूमि से बेदखल करने के आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि उसकी 10 बीघा भूमि पर कब्जा करके उसे बेदखल किया है। अपना कब्जा बहाल करने की मांग को लेकर ही वह पैदल यात्रा कर प्रशासन के पास पहुंची है। प्रशासन को पूरी समस्या बताई गई है।

बता दें कि महिला परिवार के आठ लोगों के साथ बुधवार दोपहर बाद संगड़ाह से पदयात्रा पर निकली थी। नाहन पहुंचने में उसे चार दिन का वक्त लगा। वह पति रामस्वरूप, बड़ी बेटी प्रीतिका, बेटा गुलशन, अभिषेक, अनुराग और सचिन के अलावा जेठ के दो बच्चों के साथ शनिवार शाम नाहन पहुंचीं और उपायुक्त से मिलीं। महिला का आरोप है कि उसकी फरियाद को किसी ने नहीं सुना। मजबूरन उसे आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने पर विवश होना पड़ा। ज़िला प्रशासन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला हैं।

WhatsApp Group Join Now