BREAKING: शिमला में इस जगह गाड़ी खड़ी की तो अब ख़ैर नहीं,क्रेन से भी रगड़े में हठाई जा सकती है आपकी लाखों की नई नवेली ब्रांडेड बाइक,कार।

Listen to this article

ढली टनल से ढली चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग 05 के विस्तारित हिस्से पर मेटलिंग और टारिंग के लिए बेकार खड़े वाहनों को हटाने के संबंध में SP DC, व अन्य संस्थानों को NH ने लिखा है पत्र।


IBEX NEWS,शिमला।

शिमला में ढली टनल से ढली चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग 05 के विस्तारित हिस्से पर मेटलिंग और टारिंग के लिए बेकार खड़े वाहनों को हटाने के लिए NH प्राधिकरण के पसीने छूट गए है। दिन भर लोगों को गाड़ी हटाने के आग्रह के बाद लोग रात को फिर वहीं अपनी गाड़ियाँ पार्क कर जाते है। जिससे इस मार्ग पर धेले का भी काम नहीं हो पा रहा है और मेटिलिंग , टारिंग करने की समय अवधि बीत रही है। ऐसे में अब आपकी बाईक, नवेली ब्रांडेड कार इस मार्ग पर यदि पार्केड है तो समय रहते हटानी होगी नहीं तो अब क्रेन के रगड़े में भी आ सकती है ।NH ने भवें तरेरते हुए

इस संबंध में SP ,DC शिमला को NH अथॉरिटी ने पत्र लिखा हैं कि उपरोक्त स्थान से मेटलिंग और टारिंग का कार्य प्रगति पर है। ठेकेदार ने समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के लिए आदमी, सामग्री और मशीनरी जुटा ली है। यह देखा गया है कि निष्क्रिय खड़े वाहन,आकस्मिक वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 05 के विस्तारित हिस्से पर पार्क किए जाते हैं।

इन बेकार पार्क किए गए वाहनों को एक बार साइट से खाली कर दिया गया था, लेकिन रात के घंटों में इन्हें विस्तारित हिस्सों पर पार्क किया गया पाया गया है।
आगे सीमित टारिंग सीज़न को ध्यान में रखते हुए
अनुरोध किया गया है कि उक्त वाहनों को उपरोक्त स्थान से खाली कराया जाए और पार्किंग स्थल पर निगरानी रखने और तारकोल की परत बिछाने के दौरान यातायात का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए।
एनएच सब डिवीजन ढली ,एचपीपीडब्ल्यूडी ढली ने सचिव शहरी विकास, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, उपायुक्त शिमला,
अधिशाषी अभियंता एनएच डिविजन एचपीपीडब्ल्यूडी सोलन
, उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) शिमला ग्रामीण,सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी पुलिस थाना ढली को भी इस बाबत सूचित किया है।

WhatsApp Group Join Now