IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल की बेटी रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीन में खेली जा रहीं एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है।इसके बाद रितु नेगी के गांव शिलाई में जबरदस्त खुशियों का माहौल है।रितु के पिता भवान सिंह नेगी ने बताया कि सांसें रोक देने वाले फाइनल मुकाबले को सुबह सात बजे से ही गांव के सभी लोगों ने TV पर लाइव देखा। जीत के बाद मिठाई बांटकर सेलिब्रेशन हो रही है।रितु नेगी के अलावा चार अन्य बेटियां भी भारतीय कबड्डी टीम में शामिल है। इसलिए यह पूरे प्रदेश के लिए भी गौरव का क्षण है। इनमें तीन बेटियां प्लेइंग-7 का हिस्सा रही। अकेले शिलाई क्षेत्र की तीन बेटियां भारतीय कबड्डी टीम में है।
WhatsApp Group
Join Now