शिमला के जुन्गा के कोहाण गाँव में दो तेंदुए करीब तीन घंटे तक एक खाली टैंक में फंसे रहे। गांव में हड़कंप मचा,बाद में वन महक़मे की टीम ने दोनो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

शिमला जिले के जुन्गा क्षेत्र के कोहाण में दो तेंदुए करीब तीन घंटे तक एक खाली टैंक में फंसे रहे। इससे कोहान गाँव और पुराना जुनगा में हड़कंप मचा रहा। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

सोमवार शाम करीब 5:00 बजे कोहाण में निजी खाली टैंक में मरे हुए बंदर को देखकर नर और मादा तेंदुए इसमें कूद गए। यह टैंक करीब 15 फीट गहरा था। बंदर को खाने के बाद तेंदुओं ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन वे निकल नहीं पाए। काफी देर तक छलांग मारने के बाद वे थक हारकर टैंक में सो गए।

गुजर रहे युवक ने उन्हें देख लिया युवक ने लोगों को सूचना दी। वनरक्षक रोहित शर्मा ने डीएफओ से बातचीत करके दोनों तेंदुओं को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए होमगार्ड जुन्गा के कंपनी कमांडर दिनेश ठाकुर ने भी टीम मौके पर भेज दी। मालिक की सहमति से टैंक में लकड़ी के स्लीपर डाले गए लेकिन तेंदुए बाहर नहीं आए। वे एक कोने में दुबक कर बैठ गए। बाद में जेसीबी से टैंक की एक दीवार तोड़ी गई। इसके बाद दोनों तेंदुए छलांग मारकर बाहर निकले और जंगल में भाग गए।

WhatsApp Group Join Now